विश्वस्तरीय अंडर वाटर टनल एक्वेरियम का मजा ले अब भारत में भी underwater tunnel aquarium :Chenn
विश्वस्तरीय अंडर वाटर टनल एक्वेरियम का मजा ले अब भारत में भी underwater tunnel aquarium :Chennai
अगर आपको है पानी के अंदर की दुनिया में दिलचस्पी तो जाएं चेन्नई के "VGP Marine Kingdom" में जहाँ खारे पानी और ताज़े पानी के जीवों को आप बहुत करीब से देख और महसूस कर सकते है।अपने तरीके का ये भारत का पहला पानी के अंदर see through glass tunnel aquarium है।ये टनल ७० मीटर लम्बी है जिस में एक चलने वाली पट्टी है जो आपको पूरी टनल की सैर कराते हुए वापिस एंट्री पॉइंट पर ला के छोड़ती है। 7,500 sq mt के दायरे में फैले इस एक्वेरियम को पांच अलग अलग ज़ोन्स में बाँटा गया है जिनके नाम हैं Rain forest, Gorge, Mangrove, Coastal और Deep ocean , इन ज़ोन्स को तीन अलग लेवल्स में बनाया गया है जहाँ पूरी दुनिया की करीब 2000 से ज़्यादा पानी के जीवों की प्रजातियों को रखा गया है जैसे शार्क्स, स्टिंग रे,स्पॉटेड ईगल रे,ज़ीब्रा फिश,कैट फिश ,स्टार फिश आदि।
यहाँ बहुत बड़े बड़े ग्लास फिश टैंक्स हैं जिन में बाहर से तो आप मछलियों को देख ही सकते हैं और चाहें तो इन टैंक्स के बेच में खड़े भी हो सकते हैं। एंट्री एरिया से आगे आते ही आप आते है rain forest ज़ोन में जहाँ के फिश टैंक्स को रेनफॉरेस्ट के तरह हूबहू बनाया गया है , और यहाँ से गुज़र कर नीचे की तरफ जाने वाली सीढ़ियों के पास गौरज जोन में ताज़े पानी की मछलियों को रखा गया है, इन मछलियों को ऑर्नामेंटल फिश भी कह सकते हैं
जिन में छोटी छोटी रंग बिरंगी तमाम मछलियां मौजूद हैं । इन्ही सब के बीच बच्चों की एनिमेटेड मूवी का एक बहुत प्यारा करैक्टर "निमो" जिस मछली पर आधारित है वो भी यहाँ आपको देखने को मिलेगी जिसे देख बच्चे बहुत खुश होंगे और साथ साथ उसके बारे में और करीब से जान भी पाएंगे। यहाँ घूमते समय आपको जगह जगह जल जीवन से जुड़े तथ्यों बड़े ही दिचस्प तरीके से लिखे मिलेंगे।
घूमने के साथ साथ ये जगह आपके और आपके बच्चों के लिए जल जीवन की जानकारी का एक अच्छा स्रोत है।
Comment